Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

(बाएं से)- आरोपी जवान सौरभ शर्मा और अनस गितैली।
- 6 महीने पहले जवान को सेना से वालिंटियर रिटायरमेंट मिल चुका था
- साल 2016 से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरोपी
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने शुक्रवार को UP के हापुड़ और गुजरात के गोधरा में छापेमारी की। इस दौरान हापुड़ से सेना के एक पूर्व जवान और गोधरा से एक युवक पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के अहम सबूत मिले हैं। गोधरा में गिरफ्तार युवक का बड़ा भाई तीन माह पहले NIA द्वारा गिरफ्तार हो चुकी है। ATS ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व जवान की 8 दिन की रिमांड ली है।
जून माह में मिले थे सौरभ शर्मा के खिलाफ इनपुट
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि नवंबर माह में ATS की लखनऊ यूनिट को सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने का संकेत मिला था। इसकी जानकारी मेरठ यूनिट से साझा की गई। इसके बाद ‘ऑपरेशन क्रॉस कनेक्शन’ चलाया गया। सौरभ शर्मा को हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव स्थित पैतृक घर से पकड़ा गया है। सौरभ ने 6 महीने पहले वॉलिंटियर रिटायरमेंट (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया था। वह सिग्नलमैन के पद पर तैनात रहा है।
ATS ने सौरभ को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कहने पर पैसा भेजने वाले आरोपी अनस गितैली को गुजरात के गोधरा स्थित पंचमहल से गिरफ्तार किया। अनस का बड़ा भाई इमरान गितैली को NIA हैदराबाद द्वारा 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वह भी पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करता था।
PIO के संपर्क में था आरोपी, कई गोपनीय सूचनाएं साझा की
सिग्नलमैन सौरभ शर्मा (सेवानिवृत्त) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है। उसने खुलासा किया कि वह फेसबुक पर 2014 में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के संपर्क में आया था। उसने खुद को एक रक्षा विशेषज्ञ बताया था। इसके बाद उसने 2016 तक कई संवेदनशील सूचनाएं साझा की है। वह इन सूचनाओं को टेक्स्ट, ऑडियो और फोटो संदेशों के रूप में साझा करता था और कॉल पर भी ज्यादातर वॉट्सऐप का उपयोग करता था। बताया गया है कि उन्हें अपने हैंडलर्स से कई भुगतान मिले हैं।
आरोपी के खिलाफ लखनऊ में गोमती नगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 120 B, 123, 123, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (OSA) की धारा 3, 4, 5 और 9 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 13 के तहत FIR दर्ज की गई है।

आरोपी सौरभ शर्मा।
एक दिन पहले संत कबीरनगर से पकड़ा गया था रोहिंग्या
6 जनवरी को ATS ने मुंबई और हैदराबाद के अलावा उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद (संत कबीरनगर), बस्ती और अलीगढ़ में पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। ATS ने संत कबीरनगर से अजीज उल हक नाम के एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था। 2001 में वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके संत कबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र में रह रहा था। जांच में उसके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए थे। अजीज के खाते में अलग-अलग जगह से रुपए आए थे। इसकी भी जानकारी ATS को मिली है। जिसके बाद यूपी के कई जगह छापेमारी जारी है।