- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- The Truth Of The Murder And The Accident Will Now Come To The Fore, The Truck Driver In The Grip Of The Police; Family Members Had Accused The Police Of Negligence
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कानपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने सजेती गैंगरेप मामले में ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत गैंगरेप पीड़िता के पिता की 10 मार्च को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जहां गैंगरेप पीड़िता के परिजन हत्या का आरोप पुलिस पर लगा रहे थे लेकिन वहीं पुलिस परिजनों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के सवालों को ढूंढने में जुटी थी। ट्रक चालक व ट्रक को ढूंढ निकालना पुलिस के लिए जरूरी बना हुआ था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए पंजाब से ट्रक बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है जल्द ही हत्या व हादसे का सच सामने आ जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सजेती गैंगरेप के मामले में पीड़िता के पिता को कुचलने वाले ट्रक को लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। जिसके बाद वहीं पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए घाटमपुर व रास्ते में पड़ने वाले लगभग 50 से अधिक ढाबा, चौराहा व टोल प्लाजा पर लगे करीब 125 कैमरों की फुटेज निकलवाई।
बड़ी गहनता के बाद पुलिस को ट्रक का सुराग लगा और वही पुलिस ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मदद से ट्रक का पता लगाने के लिए दो टीमें पंजाब व हरियाणा भेजीं थी। शनिवार देर रात पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया और उसके चालक को भी पकड़ लिया है।
क्या बोलें DIG कानपुर
DIG कानपुर डॉ. प्रीतिदर सिंह ने बताया कि 10 मार्च को पीड़िता के पिता व चाचा घाटमपुर CSC से बाहर निकल कर चाय पीने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए हैलट अस्पताल लाया गया था जहां। इलाज के दौरान पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई थी। ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें लगाई गई थी जिन्होंने ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक से पूरी घटना को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।