- Hindi News
- Local
- Mp
- Student Was Driving Scooty By Hanging Helmet In Bhid, Truck Crushed, Traumatic Death, Resident Of Etawah
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
- ग्वालियर में रहकर करता था पढ़ाई
नेशनल हाइवे 719 की भिंड ग्वालियर रोड पर बाराहेड के पास पर एक छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। छात्र ग्वालियर से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। घटना साेमवार की शाम करीब 4.30 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए गोहद अस्पताल पहुंचाया।
उत्तरप्रदेश के इटावा जिला के ऊदी निवासी शिवकुमार (23) पुत्र मोहन गोयल ग्वालियर रहकर वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारहहेड चौराहे के पास छात्र ग्वालियर से ऊदी जा रहा था। छात्र शिवकुमार ने अपना हेलमेट स्कूटी से लटक रहा था, तभी अचानक सामने से आ रहे आलू से भरे ट्रक (यूपी 75 एपी 6269) के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उसमें टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाई है। उसके पिता आर्मी से सेवानिवृत्त हुए हैं।
दूर पर मिला मोबाइल फोन
इस सड़क हादसे में छात्र के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी स्कूटी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अहम बात तो यह है कि छात्र के पास हेलमेट था, लेकिन वह स्कूटी पर लटकाएं हुए थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस जगह यह हादसा घटित हुआ उससे कुछ दूरी पर उसका मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मृतक मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था, यही वजह रही कि हादसे से पहले उसका फोन उससे दूर गिरा।