- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Meerut
- Greater Noida Encounter Case । Greater Noida Latest News Updates; Five Criminals Arrested After Encounter In Cigarette Loot Case In Greater Noida Uttar Pradesh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्रेटर नोएडा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने बीटा-2 क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को पकड़ा।
- ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में 24 घंटे के भीतर दबोचे गए सभी लुटेरे
- घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, दबोचे गए बदमाशों में से दो नाबालिग
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 इलाके में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। जबकि दो बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा गया है। पांचों बदमाशों ने 24 घंटे पहले बुधवार रात एक गोदाम में गार्ड को बंधक बनाकर 14 लाख रुपए की सिगरेट की लूट की थी। विरोध करने पर गार्ड पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। गिरफ्तार पांचों बदमाशों में दो नाबालिग हैं। पुलिस ने लूट की सिगरेट से भरी गाड़ी, तीन तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू बरामद किए हैं। घायलों में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कपिल गोदाम में करता था काम, इसी ने बनाया लूटकांड का प्लान
ग्रेटर नोएडा के DCP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाशों में एक का नाम कपिल जबकि दो अन्य के नाम रोहित हैं। दो नाबालिग हैं। कपिल सिगरेट गोदाम में काम करता था। उसने ही लूट का प्लान बनाया था। कपिल अपने दो अन्य साथियों और नाबालिग अपराधियों के साथ गोदाम में घुसा और गार्ड के गले पर हमलाकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश फैक्ट्री में खड़े छोटा हाथी गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे। बदमाश गोदाम में लगे CCTV और DVR को भी अपने साथ ले गए थे।
यह सभी बदमाश देर रात लूट की सिगरेट से भरी गाड़ी को ठिकाने लगाने जा रहे थे। जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनकी घेराबंदी करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को एक छोटा हाथी आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें तीन बदमाश रोहित, कपिल और रोहित ठाकुर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दौड़कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। साथ ही गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से इनके दो नाबालिग अपराधी मिले।

पुलिस की गोली से घायल तीन बदमाश।
गाड़ी से लूट का पूरा माल बरामद, पूछताछ जारी
गाड़ी से 14 सिगरेट के कार्टून जिनकी कीमत लगभग 14 लाख है, उसे बरामद किया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। संरक्षण में लिए गए नाबालिग आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।