Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कानपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चप्पल फैक्ट्री से उठता धुआं।
- शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह
- सभी कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना फजलगंज के अंतर्गत स्थित रुपानी चप्पल फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होते ही फैक्ट्री के मैनेजर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्ट्री के अंदर रखा का सामान जलकर राख हो चुका था।
कर्मचारी जान बचाकर भागे
थाना फजलगंज के अंतर्गत पांडू नगर निवासी लक्ष्मण दास रुपानी की बजरंग बली इंडस्ट्रीज नाम से रुपानी चप्पल बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार की दोपहर रोज की तरफ कर्मचारी काम कर रहे थे। वहीं, कुछ कर्मचारी दूसरी और तीसरी मंजिल पर बैठकर खाना खा रहे थे। तभी अचानक दूसरी मंजिल तेज धमाके के साथ गोदाम में आग लग गई। खाना खा रहे कर्मचारियों ने धमाके की आवाज के साथ धुआं उठता देखा तो पहले आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कर्मचारी फैक्ट्री से शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे और बाहर बैठे मैनेजर आनंद शुक्ला को आग की जानकारी दी। मैनेजर ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बुझाने का प्रयास करने लगीं। वहीं, सीओ फजलगंज और एसपी साउथ भी पहुंच गए। पुलिस ने फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए करीब ढाई घंटे बाद आग को काबू पा लिया।

जिस जगह ये आग लगी थी, वह रिहाइशी इलाका है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा।
क्या बोले थाना प्रभारी?
थाना प्रभारी फजलगंज अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस व दमकल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात प्रकाश में आई है। शार्ट सर्किट से ही धमाका हुआ था।