- Hindi News
- Sports
- Nikhat Zareen Beats World Champ At Bosphorous Boxing Tournament, 6 Indian Boxers In Quartefinals
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इस्तांबुल14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने बॉसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन पाल्तसेवा एकातेरिना को हरा दिया।
महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने बॉसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन पाल्तसेवा एकातेरिना को हरा दिया। तुर्की के इस्तानबुल में गुरुवार को हुए मैच में 51 किग्री वर्ग में निखत ने रूसी बॉक्सर के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में अब निखत का सामना दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन कजाकस्तान की किजायबे नजिम से होगा।
वर्ल्ड चैम्पियन को हराने के बाद निखत (दाएं)।
थापा, सोनिया और परवीन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
निखत के अलावा 2013 के एशियन चैम्पियन शिवा थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने इवेंट में जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। थापा ने 63 किग्रा भार वर्ग में कजाकस्तान की स्मागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया। वहीं, 57 किग्रा में वर्ल्ड चैम्पियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट लाथेर ने सुरमेनेली तुगसेनाज को 5-0 से हरा दिया। 60 किग्रा भार वर्ग में परवीन ने तुर्की की ही ओजियोल एसरा को 5-0 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में भारत के 6 मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे
वहीं, दुर्योधन नेगी (69 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा) और कृष्णा शर्मा (+91 किग्रा) को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के तीसरे दिन 6 भारतीय मुक्केबाज अपने-अपने इवेंट में क्वार्टर फाइनल राउंड में रिंग में उतरेंगे। महिलाओं में लाथेर, जरीन, परवीन और ज्योती (69 किग्रा) चुनौती पेश करेंगी। जबकि, पुरुष में थापा और सोलंकी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।