- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl 2020
- On The Batting Of Tevitaya, Sehwag Said Changing The Area Does Not Change The Intention; Shreyas Iyer Said I Am Not A God Giffed Batsman, But My Batting Is The Result Of Hard Work
अबु धाबीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

श्रेयस अय्यर ने केकेआर के खिलाफ 38 बॉल पर 88 रन की पारी खेली। इसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल को 8 विकेट से हराया, दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से हराया
- दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 बॉल में 88 रन बनाए, राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 12 बॉल में 24 रन बनाए
आईपीएल- 13 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अबु धाबी में राहुल तेवतिया ने तीन छक्के लगाए
राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने 12 बॉल में 24 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल थे। तेवतिया ने इससे पहले पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ शारजाह में एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 53 रन बनाए थे।
सहवाग ने क्या कहा
वीरेंद्र सहवाग ने तेवतिया की बल्लेबाजी की तारीफ की। कहा- सिर्फ शारजाह ही क्यों, उन्होंने अबु धाबी में शानदार बैटिंग की। आज तीन छक्के लगाने के बाद तेवतिया के बारे में कहा जा सकता है- तबादलों से इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं।
Not just Sharjah, he can hit them in Abu Dhabi as well. Tewatia after 3 sixes today :
Tabaadlon se ilaake badalte hain,
Iraade nahin.#RCBvsRR pic.twitter.com/i7QHurQMoX— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 3, 2020श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच रहे
शनिवार रात खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए। केकेआर को इस सीजन के सबसे बड़े टारगेट का सामना करना था। केकेआर 8 विकेट पर 210 रन ही बना सकी। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 38 बॉल पर 88 रन बनाए। जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।
अय्यर ने कहा- यह एक और करीबी जीत
कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा- मैं हार्ड और स्मार्ट वर्क का मतलब समझता हूं। मैं गिफ्टेड प्लेयर नहीं हूं। टीम के लिए ये जरूरी था कि मैं शुरुआत में कुछ वक्त विकेट पर बिताऊं। इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करता रहूं। हम इसमें कामयाब भी रहे। हम अकसर करीबी मुकाबलों में जीत की बात करते हैं, ये भी उनमें से एक है। जिस तरह का हमारी टीम ने प्रदर्शन किया, उससे मैं संतुष्ट हूं।
दिनेश कार्तिक ने कहा-10 से 13 ओवर के बीच बाउंड्री नहीं लगा सके
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा- 10 से 13 ओवर के बीच हमने कुछ विकेट खोए। बाउंड्री भी नहीं लगा सके। ईमानदारी से कहूं तो अगर एक-दो छक्के और लगते तो हम यह स्कोर चेज कर सकते थे।