- Hindi News
- Sports
- Top Goal Scorer Of Alltime Ronaldo Was Not Even In Top 5 6 Months Ago, Now Reaches Third
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केगलियारीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पुर्तगाल और इटैलियन क्लब युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-3 पर आ गए हैं। उन्होंने ब्राजील के पेले को पीछे छोड़ा। गोल डॉट कॉम के अनुसार, रोनाल्डो के 770 गोल हैं, जिसमें 102 गोल इंटरनेशनल में किए हैं। रोनाल्डो 6 महीने पहले सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में टॉप-6 में भी नहीं थे। सितंबर में सीजन शुरू होने पर रोनाल्डो के 737 गोल थे। इसके बाद उन्होंने 33 गोल किए और तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनकी हैट्रिक की मदद से युवेंटस ने केगलियारी को 3-1 से हराया।

, मेसी कर लेंगे जावी की बराबरी
इस बीच हुइस्का के खिलाफ मैच में उतरते ही मेसी बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा 767 मैच खेलने के मामले में जावी की बराबरी कर लेंगे।
