- Hindi News
- Sports
- Jurgen Klopp Rules Himself Out Of Contention For Replacing Joachim Loew As The Coach Of Germany’s National Team
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जर्मनी के मौजूदा कोच जोआकिम लो (बाएं) और इंग्लिश क्लब लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लोप्प (दाएं)। (फाइल फोटो)
जर्मनी फुटबॉल टीम के मुख्य कोच जोआकिम लो इस साल जून में होने वाले यूरो कप टूर्नामेंट के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। लो के मार्गदर्शन में ही जर्मनी ने 2014 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था।
जुर्गेन क्लोप्प ने जर्मनी का कोच बनने से किया इंकार
अब लो के उत्तराधिकारी की खोज शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा था कि लिवरपूल के मौजूदा कोच जुर्गेन क्लोप्प को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि, गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक क्लोप्प ने इसकी संभावना से भी इंकार कर दिया।
3 साल और लिवरपूल के ही कोच बने रहना चाहते हैं क्लोप्प
क्लोप्प ने कहा, ‘नहीं, मैं समर सीजन के बाद जर्मन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के संभावित कोच के रूप में उपलब्ध नहीं रहूंगा।’ उन्होंने लिवरपूल में ही बने रहने की इच्छा जताते हुए कहा, ‘मेरे पास अभी लिवरपूल के साथ 3 साल और बाकी हैं। यह एक साधारण स्थिति है, क्योंकि आप एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हैं और आप उस पर टिकने की कोशिश करते है।’

2014 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जर्मनी की टीम और उनके कोच जोआकिम लो।
जर्मनी अंडर-21 टीम के कोच कुंज संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जर्मनी अंडर-21 टीम के कोच स्टीफन कुंज इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि 61 साल के जोआकिम लो करीब 15 साल तक अपने पद पर रहने के बाद मुख्य कोच पद से इस्तीफा देंगे। 2018 में रूस हुए वर्ल्ड कप में जर्मनी के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कोच पद पर बनाए रखा गया था।
जोआकिम लो का कार्यकाल 2022 वर्ल्ड कप तक का था
जर्मन फुटबाल संघ (DFB) ने इसकी पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘लो का कार्यकाल 2022 वर्ल्ड कप तक का था। लेकिन उन्होंने अपना अनुबंध यूरो कप के बाद खत्म करने को कहा है।’ लो ने भी जर्मन फुटबॉल संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने साल तक जर्मनी का मुख्य कोच बने रहना उनके लिए गर्व की बात है।