- Hindi News
- Sports
- Indian Tennis Star Sumit Nagal Defeats Argentina Christian Garin
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अर्जेंटीना20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अर्जेंटीना ओपन में सुमित नागल का क्वार्टरफाइनल मुकाबला अल्बर्ट रामोस विनोलास से होगा।
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने गुरुवार को अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली। उन्होंने दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-22 क्रिश्चियन गरिंटो को हराया। सुमित ने पहली बार किसी टूर्नामेंट में वर्ल्ड रैंकिंग के किसी टॉप-50 खिलाड़ी को हराया है। उन्होंने गरिंटो को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला अल्बर्ट रामोस विनोलास से होगा।
रोजर फेडरर और डॉमिनिक थिएम से यूएस ओपन में भिड़ चुके हैं नागल
नागल ने यूएस ओपन में रोजर फेडरर और डॉमिनिक थिएम का सामना कर चुके हैं। वे 2019 में यूएस ओपन के पहले दौर में फेडरर से भिड़े थे। नागल ने पहला सेट फेडरर से 6-4 से जीत लिया था, लेकिन उसके बाद लगातार 3 सेटो में नागल को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, 2020 में यूएस ओपन में ही वह दूसरे राउंड में डॉमनिक थिएम से भिड़े थे।
टॉप थ्री काे काेई भी हरा सकता है
इससे पहले जब नागल से पूछा गया था कि बिग-3 ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीते हैं। क्या इनके अलावा भी किसी खिलाड़ी से उम्मीद की जा सकती है, तो उन्होंने कहा था, ‘टेनिस में कुछ भी हो सकता है। कोई भी टॉप थ्री को हरा सकता है, तो इसमें हैरानी की बात नहीं है। फेडरर के साथ मैच काफी टफ होता है। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैंने उनसे सीखा की वह कैसे खेलते हैं। वह कैसे विपक्षी खिलाड़ी के अनुसार रणनीति बनाते हैं। वहीं, एक बार जो गलती करते हैं, वह उसे दोबारा नहीं करते हैं। थिएम के साथ खेलने से और ज्यादा सीखने को मिला।’