- Hindi News
- Local
- Gujarat
- A Fierce Collision Between A Car And A Cotton laden Truck Near Gondal In Gujarat, The Three Women In The Car Burnt To Death
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजकोट18 दिन पहले
टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई।
- गोंडल तहसील के बिलियाणा पाटिया गांव के पास हुआ यह भीषण हादसा
राजकोट-गोंडल नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के सड़क हादसे में तीन महिलाओं की कार में जलकर मौत हो गई। कपास से भरे ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद फरार हो गए।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों वाहन खाक हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार महिलाएं गोंडल से राजकोट की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान गोंडल तहसील के बिलियाणा पाटिया गांव के पास कार और ट्रक की टक्कर से हो गई। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक कार और ट्रक जलकर खाक हो चुके थे।

कार में सवार महिलाएं गोंडल से राजकोट की तरफ जा रही थीं।
मृतक महिलाओं के नाम
– रेखाबा भीखूबा जाडेजा (62)
– रसीकबा किशोर सिंह रायजादा (80)
– मुकंदबा महेश सिंह रायजादा (45)

हादसे के बाद राजकोट-गोंडल हाईवे पर जाम लग गया।