- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Twitter Reacts To I T Raids On Anurag Kashyap, Taapsee Pannu And Vikas Bahl’s Mumbai Properties, Some User Said Too Much Democracy
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई और पुणे में 30 जगह IT की सर्च जारी है।
बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों के घर बुधवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मनटेना भी शामिल हैं। इन सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है। बॉलीवुड की इन हस्तियों के खिलाफ इस IT रेड पर अब सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
कई लोग इस रेड पर जोक्स और मीम्स बनाकर इस रेड का सपोर्ट कर रहे हैं। तो कई यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि यह छापेमारी इसलिए की गई, क्योंकि अनुराग और तापसी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुंबई और पुणे दोनों शहरों में 30 जगह IT की सर्च चल रही है। ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी है। यह इत्तेफाक ही है कि जिन 4 हस्तियों के ठिकानों पर छापा पड़ा है, उनमें से तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार के विरोधी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, “आपको बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन बोलने के बाद स्वतंत्रता नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे एक IRS ऑफिसर ने बताया था कि इनकम टैक्स रेड हमेशा सेक्युलर होती है। इसे विवादित करने वाला कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक है, या एक आयकर चोर है। इस पर ‘उदारतापूर्वक’ चर्चा करें।”
I had heard one IRS officer tell me that Income Tax raids are always secular. Anyone disputing it is either communal or an income tax evader.
Pl discuss ‘liberally’.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 3, 2021
Income Tax raids underway at the properties of film director Anurag Kashyap and actor Taapsee Pannu in Mumbai: Income Tax Department
— ANI (@ANI) March 3, 2021
रेड मोदी सरकार की बदले की भावना
कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने इस रेड को मोदी सरकार की बदले की भावना की कार्रवाई बताया है। वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, उम्मीद है कि हमारे देश का आयकर विभाग जल्द ही बंधुआ गुलामी की स्थिति से बाहर आएगा। ऐसी ही उम्मीद ED और CBI के लिए भी है।
सरकार के खिलाफ बोलने पर हुई कार्रवाई
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, “पिछले कई दिनों से अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोल रह थे, इसलिए उन्हें दबाने के लिए सरकार द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “हर किसी मामले को राजनीति से जोड़कर देखना गलत है, जांच एजेंसियों का अपना काम है और वह अपना काम कर रही हैं, ये मामला कोर्ट में भी जाएगा।