- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- In Memory Of Sushant: Sushant Singh Rajput’s Sister Shared A Photo Of The Memorial Bench Of His Name In Australia, Wrote You Will Always Live On.. #ForeverSushant
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
8 घंटे पहले
लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर अपने भाई की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक गार्डेन में सेट-अप हुई सुशांत के नाम की मेमोरियल बेंच की फोटो शेयर की। सुशांत की मेमोरीज को याद करते हुए, इन बेंचों पर एक साइनबोर्ड लगाया गया है, जिस पर लिखा है ‘सुशांत प्वाइंट’।
श्वेता ने मेमोरियल बेंच की फोटो शेयर की और लिखा
“सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020) एक एक्टर, कीन अस्ट्रॉनमर, एनवायरमेंटलिस्ट और ह्यूमैनिटेरियन। एक सोल जिसने मिलियन्स को छुआ।” फोटोज को शेयर करते हुए उनकी बहन ने लिखा, “वो जिन्दा है… उसका नाम जिन्दा है… उसका ऐसेंस जिन्दा है! ऐसा इम्पैक्ट होता है एक प्योर सोल का, तुम भगवान के बच्चे हो मेरे बेबी.. तुम हमेशा जिन्दा रहोगे।
‘छिछोरे’ को मिला बेस्ट फिल्म का नैशनल अवार्ड
कुछ समय पहले, सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ ने हिंदी फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नैशनल अवार्ड जीता था। उनकी इस बड़ी जीत पर सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भई, मुझे पता है कि आप सब देख रहे हो, लेकिन मेरी इच्छा है कि आप इस अवार्ड को लेने के लिए यहां होते। एक भी दिन नहीं गुजरता, जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूं।” सुशांत को पिछले साल 14 जून को उनके बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। इस समय उनका केस केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इन्वेस्टिगेट कर रही है।