- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Taapsee Pannu Urmila Matondkar And Pooja Bhatt Raise Questions Over NCW Member’s Comments Where She Blaming Badaun Gang Rape Victim
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी बदायूं में मृतक महिला के घर जानकारी लेने गईं थीं। जिनकी बात पर उर्मिला मातोंडकर, पूजा भट्ट और तापसी पन्नू ने सवाल उठाया है।
बदायूं में एक 50 साल की महिला के साथ वहशीपन की सारी हदें पार की गईं। नतीजा पीड़ित की मौत के तौर पर सामने आया। इस केस के सामने आते ही एक बार फिर महिला सुरक्षा की बातें हवा हो गईं। इतना ही नहीं महिला सुरक्षा के लिहाज से बने राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य चंद्रमुखी देवी ने तो पीड़ित महिला पर ही घर से बाहर अकेले जाने का दोष मढ़ दिया। इस बात से खफा बॉलीवुड की फीमेल एक्ट्रेस लॉबी ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा से सफाई मांगी।
Respected @NCWIndia @sharmarekha Do you stand by this statement by your representative in context to the Badaun rape case. Kindly clarify if you agree with your representative that the victim was at fault for stepping out to visit a temple unaccompanied and at the time she did. https://t.co/45OosCgLu5
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 7, 2021
पूजा ने पूछा आप इससे सहमत हैं
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर चंद्रमुखी के बयान वाले वीडियो को शेयर कर पूछा- माननीय रेखा जी, क्या आप इस बात से सहमत हैं, जो आपकी प्रतिनिधि ने बदायूं रेप केस के बारे में कही। अगर आप सहमत हैं तो कृपया स्पष्ट करें कि उस वक्त अकेले मंदिर जाने में महिला की गलती थी।
इस पर NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा नहीं मैं सहमत नहीं। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा कैसे और क्यों कहा। लेकिन महिला को अपनी मर्जी से कही भी, कभी भी आने-जाने का अधिकार है। यह समाज और सरकार की जिम्मेदारी है वह हर जगह को महिला के सुरक्षित बनाए। रेखा के जवाब पर पूजा ने थैंक्यू नोट भी लिखा।
उर्मिला ने लिखा ऐसी सोच ही बदलनी है
पिछले दिसंबर कांग्रेस का साथ छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- ऐसी ही मानसिकता को बदलने की जरूरत है। तब तक सुधार की कोई गुंजाइश नहीं। एक महिला कैसे किसी एक महिला को ही गुनहगार कह सकती है। दुखी करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
तापसी ने लिखा शर्म करो
तापसी पन्नू ने भी अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि इस तरह की सोच वाली महिला अगर इस देश में नहीं होती तो उसके साथ ऐसी घटना नहीं होती। होपलेस, शर्म करो।
दरवाजे पर महिला का शव फेंक गए थे आरोपी
घटना बदायूं में उघैती थाना इलाके के एक गांव की है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि महिला हर दिन की तरह रविवार को भी नजदीक के गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं। यहां मंदिर के पुजारी, उनके एक चेले और ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद हत्या कर दी। देर रात पुजारी अपनी जीप से आया और दरवाजे पर महिला का शव फेंककर चला गया।