- Hindi News
- Business
- Shares Of Some Samsung Group Companies Sprung Up On Expactation Of Higher Dividend
नई दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सैमसंग ग्रुप के चीफ ली कुन-ही का रविवार को 78 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया
- सीनियर ली के वारिशों को कुल 8.85 अरब डॉलर का इनहेरिटेंस टैक्स देना पड़ सकता है
- कंपनियां डिविडेंड पेआउट बढ़ा सकती हैं, ताकि इनहेरिटेंस टैक्स चुकाने के लिए वारिशों के पास समुचित फंड बना रहे
सैमसंग ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में सोमवार को उछाल दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि ये कंपनियां डिविडेंड पेआउट बढ़ा सकती हैं, ताकि सैमसंग के दिवंगत प्रमुख के वारिसों के पास रिकॉर्ड ऊंचे इनहेरिटेंस टैक्स का भुगतान करने के लिए समुचित फंड बना रहे। सैमसंग ग्रुप के चीफ ली कुन-ही का रविवार को 78 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया।
ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों में मॉर्निंग सेशन में उछाल देखा गया। निवेशक इस उम्मीद में दांव लगा रहे हैं कि सीनियर ली के निधन के बाद इन कंपनियों के गवर्नेंस स्ट्रक्चर में व्यापक बदलाव होगा और सीनियर ली के इकलौते पुत्र ली जे-योंग दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीनियर ली के वारिशों को कुल 8.85 अरब डॉलर का इनहेरिटेंस टैक्स देना पड़ सकता है।
होल्डिंग कंपनी सैमसंग C&T के शेयर 14.42% उछले
टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्र्रॉनिक्स के शेयरों में 0.17 फीसदी उछाल देखा गया। सैमसंग ग्रुप की होल्डिंग कंपनी मानी जाने वाली C&T के शेयरों में 14.42 फीसदी उछाल देखा गया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में हिस्सेदारी रखने वाली सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 6.66 फीसदी उछाल दर्ज किया गया।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में दिवंगत चेयरमैन की 4.18% हिस्सेदारी
जून के अंत में दिवंगत चेयरमैन की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में 4.18 फीसदी, सैमसंग C&T में 2.86 फीसदी और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस में 20.76 फीसदी हिस्सेदारी थी। विभिन्न कंपनियों में उनकी स्टॉक होल्डिंग्स का कुल वैल्यू करीब 18 लाख करोड़ वॉन होने का अनुमान है। ग्रुप के डिफैक्टो चीफ जे-योंग की हिस्सेदारी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में 0.7 फीसदी, सैमसंग C&T में 17.33 फीसदी और कई अन्य कंपनियों में और भी हिस्सेदारी है। उनकी स्टॉक होल्डिंग्स का कुल वैल्यू 7.1 लाख करोड़ वॉन है।