- Hindi News
- Business
- After India, America, Now Pakistan Blocks Chinese App TikTok Over Vulgar Content, Reports Pak Media
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- इससे पहले पाकिस्तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था
पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान में शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को ब्लाॅक कर दिया गया है। पाकिस्तान ने टिकटॉक पर यह रोक अश्लील और अनैतिक कंटेंट के चलते पर लगाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। पाकिस्तान के चर्चित बेवसाइट डॉन के मुताबिक,टिकटॉक ने पाक के इस फैसले पर कोई कमेंट जारी नहीं किया है।
बता दें कि पाकिस्तान में इसे 3.9 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। यह पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में तीसरा सबसे ज्यादा डाउन लोड किया जानेवाला ऐप है। इससे पहले वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप डाउनलोड में टाप पर हैं।
इमरान सरकार दे चुकी थी पहले ही चेतावनी
इस ऐप के खिलाफ ढेर सारी शिकायतें मिली थीं और कोर्ट में प्रतिबंध करने के लिए पिटीशन भी डाला गया था। इससे पहले पीटीए ने अश्लील और अन्य कंटेंट को निकालने के लिए चेतावनी भी टिकटॉक को दी थी। अब इमरान खान सरकार ने अपने ‘सदाबहार दोस्त’ चीन को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि भारत के बाद अब पाकिस्तान की तरफ से भी इस चीनी ऐप को बैन कर दिया है।
बैन की मांग पहले से चल रही थी
दो माह पहले ही लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके टिकटॉक पर तत्काल बैन लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप आधुनिक समय में बहुत बड़ी बुराई है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है। वहीं पाक सरकार ने इस मामले में कहा था कि इस तरह के ऐप से युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।