- Hindi News
- Business
- Bharti Airtel Increases Stake In Infratel By About 5 Pc Through Open Market Block Deal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

इस खरीदारी के लिए भारतीय एयरटेल ने 3,150-3,300 करोड़ रुपए का भुगतान किया
- BSE पर भारती इंफ्राटेल 4.10% उछलकर 224.80 रुपए पर और भारती एयरटेल 1.16% उछलकर 484.90 रुपए पर बंद हुए
- इंफ्राटेल का हाल में इंडस टावर के साथ विलय हो गया है, जिससे वह दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर कंपनियों में से एक हो गई है
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपनी सहायक कंपनी भारती इंफ्राटेल की 4.9 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। सूत्रों ने कहा कि यह खरीदारी ओपन मार्केट ब्लॉक डील के जरिये हुई। इसके लिए भारतीय एयरटेल ने 3,150-3,300 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
भारती इंफ्राटेल का हाल में ही इंडस टावर के साथ विलय हो गया है। इस विलय के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर कंपनियों में से एक हो गई है। BSE पर बुधवार को भारती इंफ्राटेल के शेयर 4.10 फीसदी तेजी के साथ 224.80 रुपए पर बंद हुए। भारती एयरटेल के शेयर 1.16 फीसदी उछलकर 484.90 रुपए पर बंद हुए।
भारती एयरटेल ने करीब 15 करोड़ शेयर खरीदे
इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि भारती एयरटेल ने करीब 15 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 216 रुपए से 224 रुपए प्रति शेयर के दायरे में हुई। ये शेयर विभिन्न विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और वर्तमान शेयरधारकों प्रॉविडेंस और एज पॉइंट से खरीदे गए। शेयर बेचने वालों में KKR और वोडाफोन आईडिया शामिल नहीं थी। भारती एयरटेल या भारती इंफ्राटेल ने इस खरीदारी पर कोई बयान नहीं दिया।
इस अधिग्रहण से पहले इंफ्राटेल में भारती एयरटेल की 36.7% हिस्सेदारी थी
इस अधिग्रहण से पहले इंफ्राटेल में भारती एयरटेल की 36.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह खरीदारी अधिग्रहण नियमों के तहत तय की गई सीमा से थोड़ी ही कम है। नियम के तहत प्रमोटर एक साल में अधिकतम 5 फीसदी हिस्सेदारी ही खरीद सकता है।