- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy A32 Price; Samsung Galaxy A32 Launched With 20MP Selfie And 64MP Main Camera, Know Everything From Price To Features
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा
- फिलहाल फोन एकमात्र 6GB+128GB वैरिएंट में ही मिलेगा
कई सारे लीक्स के बाद आखिरकार सैमसंग गैलेक्सी A32 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसे कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। भारत में यह फिलहाल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन में क्वाड रियर कैमरे सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। चलिए बात करते हैं फोन की कीमत और खास फीचर्स के बारें में….

फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी A32: भारत में कितनी होगी कीमत
- ऑफिशियल साइट पर फिलहाल फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल ही लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए है।
- यह चार कलर Awesome Violet, Awesome black, Awesome Blue और Awesome White में उपलब्ध है।
- ऑफर के तहत फोन को 3664 रु. प्रतिमाह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 969 रु. प्रति माह की स्टैंडर्ड ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
- डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई सुविधा उपलब्ध होगी। पेटीएम वॉलेट के जरिए पहले ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा।

फिलहाल कंपनी ने फोन के चिपसेट और एंड्रॉयड वर्जन के बारे में जानकारी नहीं दी है।
सैमसंग गैलेक्सी A32: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
- फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, वॉटरड्रॉप नॉच और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का है। फोन में 800nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। स्मार्टफोन में 2GHz, 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
- फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एंड्रॉयड पर बेस्ड OneUI पर काम करेगा, लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन की बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरा मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शनंस में 4G, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार 93 घंटे तक गाने सुने जा सकेंगे।
खबरें और भी हैं…