- Hindi News
- Business
- Market
- Gold Futures On Tuesday Fell By 0.01 Per Cent To Rs 50,010 Per 10 Gram On Silver Futures On Tuesday Dropped By Rs 499 To Rs 68,318 Per Kg
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक महीने पहले
- कॉपी लिंक

फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई
- न्यूयॉर्क में सोना 0.07% की बढ़त के साथ 1,881.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
- न्यूयॉर्क में चांदी 0.84% की गिरावट के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी
मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 3 रुपए गिरकर 50,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 499 रुपए गिरकर 68,318 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 3 रुपए या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,010 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,097 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, न्यूयॉर्क में सोना 0.07% की बढ़त के साथ 1,881.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 499 रुपए या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,318 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 14,151 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.84% की गिरावट के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।
सोमवार को रही थी बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 167 रुपए या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,240 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 10,227 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,287 रुपए या 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,796 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 14,384 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।