- Hindi News
- Tech auto
- Motorola Moto G10 Power, Moto G30 Smartphone India Launch Date Set For March 9
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मोटो G10 पावर और मोटो G30 को 9 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा
- दोनों फोन में थिंक्सशील्ड सिक्योरिटी प्रोटेक्शन और स्टॉक एंड्रॉयड 11 ओएस मिलेगा
मोटोरोला मंगलवार यानी 9 मार्च को भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन मोटो G10 पावर और मोटो G30 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट भी जारी की गई है, जिससे यह पुष्टि होती है कि इन दोनों फोन को खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। कंपनी ने मोटो G10 के साथ मोटो G30 को यूरोप में फरवरी में सबसे पहले लॉन्च किया था। हालाकि, मोटो G10 पावर कंपनी द्वारा एक बिलकुल नई पेशकश है। मोटो G10 पावर और मोटो G30 दोनों ही वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आएंगे।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोन की डिटेल
- भारत में मोटो G10 पावर और मोटो G30 को 9 मार्च को दोपहर 12 बजे (दोपहर) लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फोन का शेड्यूल शेयर किया है। ट्वीट में एक इमेज भी शामिल है जो फ्रंट और बैक दोनों और से फोन को दिखाती है। टीजर इमेज में बताया गया है कि फोन में थिंकशील्ड की तरफ से एक सिक्योरिटी फोकस्ड फीचर मिलेगा। दोनों फोन स्टॉक एंड्रॉयड 11 एक्सपीरिएंस के साथ आएंगे।
- टीजर इमेज पर दी गई डिटेल के अनुसार, मोटो G10 पावर और मोटो G30 दोनों में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के अलावा वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले है। मोटो G10 पावर में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, हालांकि मोटो G30 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा है। मोटो G10 पावर में एक खास रियर पैनल पैटर्न भी देखने को मिलेगा, जिससे यह मोटो G10 के समान दिखता है।
फ्लिपकार्ट में जारी की माइक्रोसाइट
मोटोरोला इंडिया द्वारा जारी टीजर इमेज के अलावा, फ्लिपकार्ट ने भारत में मोटो G10 पावर और मोटो G30 लॉन्च से संबंधित माइक्रोसाइट बनाई है। हालांकि, अपकमिंग फोन के बारे में अभी तक कोई भी अन्य डिटेल शेयर नहीं की गई है।
फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मोटो G10 पावर में 6000 एमएएच की दामदार बैटरी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 190 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 20 घंटे का ब्राउजिंग टाइम प्रदान करेगी। वहीं, मोटो G30 में 6.5 इंच का मैक्स विजन 90 Hz डिस्प्ले मिलेगा।